Indian Philospher


12 comments:

  1. उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,

    लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

    ReplyDelete
  2. रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,

    उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं ।

    ReplyDelete
  3. सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि
    ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए ।

    ReplyDelete
  4. जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

    ReplyDelete
  5. भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

    ReplyDelete
  6. महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|

    ReplyDelete
  7. अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है|
    आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|

    ReplyDelete
  8. मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|
    जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता |

    ReplyDelete
  9. विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है|
    विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है|

    ReplyDelete
  10. जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है|
    कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

    ReplyDelete
  11. किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं|
    पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|

    ReplyDelete
  12. आपके विचार आपके जीवन का निर्माण करते हैं।
    यहाँ संग्रह किये गए महान विचारकों के हज़ारों कथन आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

    ReplyDelete